1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Apr 2020 06:59:28 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना कहर बरपा रहा है। अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है जबकि 16 लाख से ज्यादा लोग दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। चीन के वुहान से शुरू हुए करोड़ा वायरस ने पश्चिमी देशों को भी अपनी चपेट में लिया है और अमेरिका जैसे दुनिया के सबसे ताकतवर देश में कोरोना के कारण अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर अमेरिका में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर स्पेन है। स्पेन में एक लाख 58 हजार कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और यहां 16018 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में एक लाख 47 हजार पोजिटिव केस और 18000 के लगभग मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देशों की बात करें तो फ्रांस में एक लाख 24 हजार संक्रमित पाए गए हैं वहां 13197 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में एक लाख 22 हजार केस और 2767 लोगों की मौत हुई है। चीन में 81 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि मरने वालों की तादाद 3339 है। ब्रिटेन में 73758 पॉजिटिव के आए हैं जबकि 8958 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है।