PATNA : हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वर्क एडजस्टमेंट करने के बाद ही वेतन भुगतान किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के गिरवर दयाल सिंह ने जो आदेश जारी किया है. उसके मुताबिक हड़ताल अवधि के वेतन का पूरा भुगतान शिक्षकों को वर्क एडजस्टमेंट करने के बाद ही किया जायेगा.
शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किया है. उसके मुताबिक हड़ताली शिक्षकों को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में रविवार की छुट्टी के दिन भी काम करना होगा. सरकार ने जुलाई महीने में 5 और 26 तारीख को, अगस्त महीने में 9 और 23 तारीख को जबकि सितंबर महीने में 13, 20 और 27 तारीख को संडे के दिन भी ड्यूटी करने का निर्देश दिया है.