बिहार : बिना हेलमेट के घूमना DIO को पड़ा महंगा, परिचय देने के बाद भी पुलिस ने लाठी से मारा

बिहार : बिना हेलमेट के घूमना DIO को पड़ा महंगा, परिचय देने के बाद भी पुलिस ने लाठी से मारा

JAMUI : बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में लोग नियमों का ठीक ढंग से पालन करें इसके लिए पुलिस प्रशासनक की टीम सड़कों पर तैनात है. जो लोग नियम तोड़ रहे होते हैं उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाती है. ऐसा ही एक नज़ारा जमुई जिले में देखने को मिला जहां बिना हेलमेट के घूम रहे DIO को पहले पुलिस ने रोका फिर जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो उसके बाद भी पुलिस ने उनपर लाठियां बरसा दीं. 


मामला जमुई जिले के एसपी कोठी के पास झाझा बस स्टैंड के पास का है. जानकारी के अनुसार, झाझा बस स्टैंड के पास शुक्रदास नगर भवन में सामुदायिक किचेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार को जायजा लेना था और वीसी के सफल संचालन की सारी जिम्मेदारी जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी (DIO) राकेश कुमार के ऊपर थी. राकेश कुमार अपने वाहन से शुक्रदास नगर भवन जा रहे थे. वो जैसे ही झाझा बस स्टैंड पहुंचे वहां पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें रोका और फिर क्या था चला दिया डंडा. वह अपना परिचय दे ही रहे थे लेकिन पुलिस के जवानों ने उनकी एक नहीं सुनी. 


झाझा बस स्टैंड पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती लॉकडाउन को प्रभावी रुप से लागू कराने को लेकर की गई है. फिर वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा यह बताने पर कि वो एक अधिकारी हैं और सीएम के कार्यक्रम को लेकर जा रहे हैं तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ. पुलिस का डंडा खाकर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राकेश कुमार का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ गया और दोनों में काफी नोंक-झोंक भी हुई. एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जाकर मामला शांत हुआ.