पहलगाम आतंकी हमले पर हिंदू संगठनों का विरोध, मुस्लिम मजदूरों से काम नहीं कराने का लिया फैसला Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर बिहार में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, मुसलमानों ने कहा..सुअर की औलाद है आतंकवादी Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने पटना के DPO को किया था निलंबित, अब लिया यह निर्णय जानें.... Smart policing speedy justice: CCTNS और E-Sakhya App से मिलेगा जल्द और सटीक न्याय! पुलिस नही कर पायेगी आपको परेशान ,जानिए कैसे? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी? Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की अंचल कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Dec 2024 08:19:25 AM IST
- फ़ोटो
बिहार में हाल में लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोगित 70 वीं एकीकृत बहाली परीक्षा (BPSC 70th exam ) को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। इसके बाद आयोग के तरफ से यह निर्णय लिया गया कि राजधानी पटना के बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करके वापस से परीक्षा ली जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया और कल देर शाम नई परीक्षा तारीख का भी एलान कर दिया गया।लेकिन, इन सब चीज़ों के बीच काफी संख्या में अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं। अब इनके इस धरना को नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का समर्थन मिल गया है।
दरअसल, बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द किए जाने और वापस से एक्साम कंडक्ट करवाए जाने समते कई ने मुद्दों को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर हजारों की संख्या में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बैठे हुए हैं। अब इनलोगों को एक नई उम्मीद मिली है। यह नई बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से दी गई है।
तेजस्वी यादव ने धरना पर बैठे हुए अभ्यर्थियों ने वीडिओ कॉल के माध्यम से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने इस धरना प्रदर्शन में खुद के शामिल होने की बात कही है और कहा है कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। इसलिए घबराना नहीं है। डटकर समस्या का समाना करना है। अगर हम अपनी ताकत बनाए रखेंगे तो कोई भी हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बापू एग्जाम सेंटर में जो 70वीं बीपीएससी(bpsc) एकीकृत पीटी परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। इसको लेकर वहां आउटसोर्सिंग पर इंजीविलेटर बहाल करवाए गए थें वह गलत है। यह नहीं होना चाहिए था। इसको लेकर हम आपके साथ हैं। इसके बाद आंदोलकारी छात्रों ने कहा कि सर आप कल यहां आइए। आपके आने से हमें ताकत मिलेगी। आप हमारी ऊर्जा बनेंगे। यह सरकार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। यह नैतिकता के स्तर पर गिरी हुई सरकार है। यदि यहीं हाल रहा तो आगामी चुनाव में इस सरकार का गिरना तय माना जायेगा।
इसके अलावा तेजस्वी में आंदोलकारी छात्रों से सवाल किया कि आप लोग यह बताएं कि बापू परीक्षा सेंटर की जो एग्जाम रद्द किए गए थे उसका नया डेट जारी कर दिया गया है क्या ? इसके बाद छात्रों ने कहा कि जी उसका डेट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 4 जनवरी को होगा। तो तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले हम आपके पास आएंगे।
इधर, आंदोलकारी छात्र - छात्राएं तेजस्वी यादव ने यह कहती रही कि आप आज सुबह किसी भी समय यहां आएं। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आज आना संभव तो नहीं हैं। क्योंकि वह दूसरे जगह फंस गए हैं। लेकिन हम कोशिश यही करेंगे कि धरने में जो हमारी बहनें हैं उनको जो असुविधा हो रही है उसको लेकर हम काम करेंगे उनको सुविधा दिलवाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो लड़ेगा वहीं जीतेगा। जब हम थे 17 महीने सरकार में तो इसी बीपीएससी(bpsc) से हमने रोजगार दिलवाने का काम करवाया था। हम हमेशा युवाओं के साथ है और उसके साथ रहेंगे।