DELHI : दुनिया भर में कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने एक बार फिर से ताजा स्थिति को स्पष्ट किया है। WHO ने कहा है कि दुनिया से कोरोना वायरस का खात्मा अभी सपने जैसा है। WHO के महानिदेशक ने कहा है कि दुनिया भर के देश इसकी चपेट में हैं लेकिन एशियन देशों के साथ साथ लैटिन अमेरिकी कंट्री में कोरोना का बढ़ता संक्रमण बेहद चिंताजनक है।
एशिया के साथ-साथ लैटिन अमेरिकी देशों और पूर्वी यूरोप को लेकर WHO ने एक नई वार्निंग जारी की है। इन इलाकों में कोरोना वायरस के हालात और ज्यादा बेकाबू सकते हैं। WHO के निदेशक ने कहा है कि इन देशों में टेस्टिंग कैपेसिटी बेहद कम है लिहाजा संक्रमण के सही स्थिति की जानकारी भी नहीं हो सकती है।
WHO ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन इसके वैक्सीन को लेकर अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। हमें इस हकीकत को समझना चाहिए। हम आज जिस स्थिति में हैं वहां से कोरोना का संक्रमण खत्म कर लेने का दावा किसी सपने ज्यादा कुछ नहीं। WHO ने कहा है कि इबोला वायरस के दौरान वैक्सीन बनाने में हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और ऐसा ही कोविड-19 के मामले में हम करना चाहते हैं। लगातार कई स्तरों पर वैक्सीन बनाने का प्रयास जारी है लेकिन तब तक बचाव ही एकमात्र रास्ता है।