कॉल वेटिंग का WhatsApp में आया नया फीचर, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Dec 2019 01:21:51 PM IST

  कॉल वेटिंग का WhatsApp में आया नया फीचर, ऐसे उठा सकते हैं इसका फायदा

- फ़ोटो

DESK : चैटिंग का सबसे पॉपुलर एप WhatsApp कई नए फीचर लेकर आ रहा है. डार्क मोड फीचर के बाद अब कॉल के दौरान Call Waiting का फीचर आ रहा है. फिलहाल एंड्रॉयड के लिए ये फीचर्स दिया जा रहा है.


इस फीचर के आने के बाद अब WhatsApp कॉल पर बात करने के दौरान कोई दूसरा कॉल करता है तो कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन मिलेगा. पहले WhatsApp कॉलिंग के दौरान कॉल वेटिंग का कोई ऑप्शन नहीं था और कॉल करने पर नंबर बिजी आता है.

 

WhatsApp ने कुछ समय पहले यह फीचर iOS यूजर्स के लिए जारी किया था, जिसके बाद अब एंड्रॉयड वर्जन 2.19.357 में कॉल वेटिंग का फीचर जारी कर दिया गया है. WhatsApp अपडेट कर इस फीचर का फायदा उठाया जा सकता था.