WEST CHAMPARAN : एक तरफ जहां सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक कर रही चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जानकारी छुपा कर संक्रमण की चेन को बढ़ा दे रहे हैं.
ताजा मामला पश्चिम चंपारण के धनहा थाना इलाके के मधुआ गांव की है. जहां कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र पर मामला दर्ज कराया गया है. अंचलाधिकारी मधुबनी ने दोनों पर केस दर्ज कराया है. अचलाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मधुआ के रहने वाले पिता-पुत्र एक जून को मुंबई से बिहार के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में दोनों को उत्तर प्रदेश के पडरौना में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. लेकिन ये दोनों वहां से किसी को बिना बताए भाग कर गांव आ गए.
यहां आने पर भी दोनों ने अस्पताल या प्रशासनिक अधिकारी को अपनी जानकारी नहीं दी. इसके साथ ही साथ दोनों ने लॉकडाउन को तोड़ा और गांव में भी धूमते रहे, जिससे संक्रमण फैल गया. यूपी में जांच रिपोर्ट आने के बाद कुशीनगर जिला प्रसाशन ने इसकी सूचना बगहा जिला प्रसाशन को दी. जिसके बाद दोनों को कोविड अस्पताल भेजा गया है, वहीं संक्रमण फैलने के डर से पूरे गांव को सील किया गया है.