चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

DESK:  पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही टीएमसी पार्टी में बगावत शुरू हो गई. सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह कई दिनों से ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे. उनको मनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे.

परिवहन मंत्री थे

शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर तैनात थे और बंगाल की राजनीति में बड़ा रुतबा रखते हैं. लेकिन वह चुनाव से पहले बागी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने अपने ममता बनर्जी को इस्तीफा भेजा लिखा है कि मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं. आपने मुझे सेवा का मौका दिया इसके लिए आपका आभार. 

प्रशांत किशोर को मनाने की मिली थी जिम्मेवारी

ममता बनर्जी की पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को शुभेंदु अधिकारी के मनाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई थी. ममता के कहने पर प्रशांत किशोर शुभेंदु के घर पहुंचे. उनके पिता से घंटों बात की, लेकिन शुभेंदु से मुलाकात नहीं हो पाई. उस दौरान वह घर पर नहीं थे. बताया जा रहा है कि वह प्रशांत किशोर से मिलना नहीं चाहते थे. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर को डर है कि अगर शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में गए तो टीएमसी को विधानसभा चुनाव में पूर्वी मेदिनीपुर में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसको लेकर ही उनको मनाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.