बिहार के बाद बंगाल की ओर चले जीतन राम मांझी, 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार के बाद बंगाल की ओर चले जीतन राम मांझी, 26 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

PATNA : बिहार में बीजेपी की सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है.  बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा  26 सीटों पर  चुनाव लड़ेगी. 

हम के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने शुक्रवार को पटना में ऐलान किया कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पश्चिम बंगाल में 26 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है. इसके लिए पार्टी संगठन को बंगाल में मजबूत किया जा रहा है. 

वहीं गठबंधन के बात पर कृष्णा सिंह ने कहा कि अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है, पर वक्त आने पर इसपर भी विचार किया जाएगा.  हम 26 सीटों के बाद देखेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो हम गठबंधन के साथ भी चुनाव लड़ सकते हैं.

बता दें कि रविवार को पटना में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी. इसी दौरान ये तय किया गया कि पार्टी अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी.