DELHI: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. शाह पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांग्ला सीख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह चुनावी सभाओं में बांग्ला भाषा में ही भाषण देंगे. बांग्ला सीखने को लेकर वह एक शिक्षक को रखे हुए हैं.
शाह कई और भाषा भी रहे हैं सीख
शाह के बारे में बताया जा रहा है कि कई राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए वह कई दूसरी भाषाओं को भी सीख रहे हैं. ताकी कार्यकर्ता और लोगों से सीधे उनकी भाषा में ही बात और भाषण दिया जा सकें. अभी तक अमित शाह हिन्दी में ही हर जगह भाषण देते हैं.
इस तरह से देंगे टक्कर
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अपनी हर सभाओं में बांग्ला ही बोलती हैं. अपनी भाषा होने के कारण सभी लोग आसानी से समझ जाते हैं. इसके अलावे अपनी भाषा होने के कारण लोगों को थोड़ा अपनापन भी लगता हैं. हिन्दी जाने के बाद भी ममता इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं. अब यही काम अमित शाह बांग्ला भाषा सीखकर करने की कोशिश कर रहे हैं. शाह को भी लगता है कि भाषा के जरिए लोगों को बीजेपी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. महाराष्ट्र और झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद शाह अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2019 उप चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हार हुई थी और यहां पर 2021 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है.