व्हाट्सअप चलाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो हैक हो सकता है डाटा

व्हाट्सअप चलाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो हैक हो सकता है डाटा

DESK: देशभर के व्हाट्सअप यूजर्स के लिए बड़ी ख़बर है. अगर आप व्हाट्सअप चलाते हैं तो आपको सावधान रहना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपका डाटा हैक हो सकता है. हो सकता है कि आपका अकाउंट हैकर्स के निशाने पर हो. 


देशभर में आजकल साइबर क्राइम के केस बढ़ रहे हैं. हैकर्स ने फोन को हैक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. आपके फोन को हैक करने के लिए अनजान नंबर से MP4 फाइल के रूप में यह आपके इनबॉक्स में आता है. यूजर्स के व्हाट्सएप नंबर पर हैकर्स MP4 वीडियो फाइल भेजता है. जिसके बाद फोन कर वह यूजर्स को इसे डाउनलोड करने के लिए कहता है. जैसे ही आप इस फाइल को डाउनलोड करेंगे, आपके मोबाइल डाटा पर हैकर्स कब्जा कर लेगा और आपके फोन की सभी जरूरी जानकारी चुरा लेगा.


कभी ऐप और कभी वीडियो डाउनलोड करने की बात कहकर हैकर्स दिन-रात इस कोशिश में लगे रहते हैं कि कैसे वह आपका डाटा चोरी करे और आपके फोन की अहम जानकारियां जाने. जानकारी के मुताबिक हैकर्स इस तरह का प्रयोग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कर रहे हैं. इस MP4 फाइल को खास तौर पर साइबर हमले के लिए तैयार किया जाता है. वहीं हैकिंग को लेकर फेसबुक ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि, 'हैकर्स व्हाट्सएप यूजर्स के लिए विशेष रूप से तैयार की गई MP4 फाइल भेजकर फोन को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं.' वहीं हैकिंग को लेकर केंद्र सरकार ने भी हैकर्स को कड़ी चेतावनी दी है. इसके साथ ही व्हाट्सएप ने बयान जारी करके कहा है कि 'हम सभी भारतीय नागरिकों की गोपनीयता को सुरक्षित रखने की आवश्यकता के बारे में भारत सरकार के मजबूत बयान से सहमत हैं.'