वाटर प्लांट के मालिक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, मांग पूरी नहीं हुई तो करने लगे गोलीबारी, CCTV में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Apr 2022 10:21:47 PM IST

वाटर प्लांट के मालिक से मांगी 10 लाख की रंगदारी, मांग पूरी नहीं हुई तो करने लगे गोलीबारी, CCTV में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पुलिस के प्रति अपराधियों का खौफ मानों खत्म हो गया है। यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दानापुर के इमली तल की है जहां 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने वाटर प्लांट में फायरिंग कर दी। गोलीबारी की तस्वीर प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 


गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधी कई दिनों से दस लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर अपराधी गुस्सा गये और वाटर प्लांट के मालिक विनोद कुमार से मिलने उनके प्लान्ट पर पहुंच गये।


लेकिन उस वक्त विनोद अपने प्लांट पर नहीं था जिससे गुस्साएं तीनों बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर प्लांट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।