जलजमाव से बेहाल राजधानी और मंत्री जी का बेशर्म बहाना, सरकार को बदनाम करने के लिए NMCH में रखी गई मछली 

जलजमाव से बेहाल राजधानी और मंत्री जी का बेशर्म बहाना, सरकार को बदनाम करने के लिए NMCH में रखी गई मछली 

PATNA : जलजमाव से राजधानी वासी बेहाल है पटना के ज्यादातर गली मोहल्ले घुटने भर पानी में डूबे हुए हैं। लेकिन बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री हकीकत कबूल ने की वजह है बेशर्म बहानेबाजी कर रहे हैं। मंत्री सुरेश शर्मा इस बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं कि राजधानी पटना में जलजमाव है। पटना में जलजमाव के हालात पर जब मीडिया कर्मियों ने मंत्री सुरेश शर्मा से सवाल पूछा तो मंत्री जी ने सिरे से इस हकीकत को खारिज कर दिया कि पटना में जलजमाव है। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना पूरी तरह से जलजमाव मुक्त है। जहां कहीं भी बारिश का पानी जमा हो रहा है उसे तुरंत निकाला जा रहा है। जलजमाव की हकीकत से मुंह मोड़ते हुए मंत्री जी की बेशर्म बहानेबाजी भी देखने को मिली। मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि सरकार को बदनाम करने के लिए एनएमसीएच के अंदर जानबूझकर मछली रखी गई। मंत्री सुरेश शर्मा यह दावे तब कर रहे हैं जब उन्होंने एक दिन भी जलजमाव का जायजा लेने की जहमत नहीं उठाई है। पटना से राहुल सिंह के रिपोर्ट