महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पर बनेगी फिल्म, वशिष्ठ बाबू की कहानी सुनकर रो पड़े फरहान अख्तर

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पर बनेगी फिल्म, वशिष्ठ बाबू की कहानी सुनकर रो पड़े फरहान अख्तर

PATNA: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पर फिल्म बनेगी. वशिष्‍ठ नारायण सिंह की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को नीरज पाठक डायरेक्ट करेंगे. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की घोषणा की है. इस फिल्म में वशिष्ठ बाबू के व्यक्तित्व और संघर्ष को दिखाया जाएगा. उनके परिवार के लोगों ने उनकी बायोपिक बनाने पर अपनी सहमति दे दी है.


इस बायोपिक का मकसद उनके बारे में दुनिया को बताने के साथ उन्हें उचित सम्मान दिलाना भी है. प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने कहानी सुनते ही इस पर अपनी सहमति दे दी है. ख़बरों के मुताबिक जब डायरेक्‍टर फरहान अख्‍तर ने वशिष्‍ठ नारायण सिंह की कहानी सुनी तो उनकी आंखें नम हो गई थी. 


कई हिट फिल्मों में निर्देशन कर चुके नीरज पाठक ने बताया कि फिल्म की कास्ट के लिए एक्टर अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और आमिर खान से संपर्क करने की कोशिश हो रही है. वहीं फिल्म फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. इस फिल्म की घोषणा के मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे भाई हरिशचंद्र, मिथिलेश, मुकेश और अन्य मौजूद थे. वशिष्‍ठ नारायण सिंह के भाई हरिशचंद्र ने कहा कि इस फिल्म से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और उनके बड़े भाई वशिष्ठ नारायण सिंह की प्रतिभा के बारे में दुनिया को पता चलेगा.