वार्ड सदस्य के पति का मर्डर, नल जल योजना की शिकायत करने पर मारी गोली

वार्ड सदस्य के पति का मर्डर, नल जल योजना की शिकायत करने पर मारी गोली

NALANDA :  बिहार में कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक़्त एक ताजा खबर नालंदा से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य के पति का मर्डर कर दिया है. नल जल योजना की शिकायत करने पर गोली मारकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात नालंदा जिले में रहुई थाना इलाके के फ़रीदा गांव की है. जहां शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सैदल्ली गांव निवासी किशोरी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार अस्पताल पहुंच परिजन से घटना की जानकारी ली.


मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि गांव में किये जा रहे नल जल योजना में घटिया सामग्री को लेकर वार्ड सदस्य और मुखिया के खिलाफ लिखित शिकायत किये थे. इसी शिकायत  खुन्नस में वार्ड सदस्य  और उसके समर्थकों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वे गांव से बाहर घूमने जा रहे थे. गंभीर हालत में परिजन बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. विधि व्यवस्था डीएसपी संजय बताया कि परिजन नल जल योजना की शिकायत करने के मामले को लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है.