BIHAR NEWS : वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना; दिवाली वाले घर में पसरा मातम

BIHAR NEWS : वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना; दिवाली वाले घर में पसरा मातम

BUXAR : बिहार के बक्सर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हत्या का मामला सामने आया है। अपराधियों ने वार्ड पार्षद पुत्र की हत्या गोली मारकर कर दी। बताया जा रहा है कि दो परिवारों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्यारा की पहचान कर ली है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार यह घटना नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव की है। मृतक की पहचान वार्ड पार्षद विद्यावती देवी की 26 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हथियार बंद अपराधियों ने युवक को उस वक्त गोलियों से भून डाला जब वह अपने दरवाजे में खड़ा था। यह घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दिवाली वाले घर में मातम पसर गया है। 


बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर, घटना को लेकर एसपी शुभम आर्य ने जल्द खुलासा करने की बात कही है। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 


उधर, इस घटना को लेकर बक्सर एसपी ने बताया कि नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में पुरानी जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। इलाज के दौरान मौत हो जाने की सूचना मिली है। आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।