1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 May 2020 01:53:58 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त की बड़ी खबर तेलंगाना के वारंगल जिले से आ रही है. यहां पर लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने पर दो बिहारी समेत 9 लोगों ने सुसाइड कर लिया है.
सभी शव कुएं से बरामद
पुलिस ने एक कुएं से सभी शव को बरामद किया है. 9 में से 2 बिहार के और सात पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. सात जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे उनमें से 6 लोग एक ही परिवार के रहने वाले थे. वह 20 साल से वारंगल में रह रहे थे. वारंगल पुलिस ने कुएं से सभी शव निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जूट मिल में करते थे काम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी वारंगल में स्थिति में जूट मिल में काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह बंद हो गया था. बंद होने के कारण सभी लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिसके कारण ही सभी ने सुसाइड करने का इतना बड़ा कदम उठाया है. मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस घटना की जांच में जुट गई है.