फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज, पहली बार नजर आएंगे ऋतिक और टाइगर एक साथ

फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज, पहली बार नजर आएंगे ऋतिक और टाइगर एक साथ

DESK: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस, टाइगर और ऋतिक के बीच फेसऑफ देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये पहली बार होगा जब बॉलीवुड के दो हैंडसम हंक को किसी फिल्म में एक साथ देखा जाएगा. यशराज के बैनर तले बनी 'वॉर' को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. 'वॉर' कितनी बड़ी फिल्म है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि मेकर्स ने 'वॉर' को 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में ऋतिक-टाइगर का फेसऑफ सबसे बड़ा हाईलाइट है. इस फिल्म में एक्शन और एडवेंचर के बीच खूबसूरत विजुअल्स को दर्शाया गया है. जो फिल्म को काफी रोचक बनाता है. आपको बता दे की इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर भी नजर आएंगी. हालांकि हॉलिडे पर रिलीज हो रही फिल्म 'वॉर' को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. ये फिल्म ऋतिक और टाइगर की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है.