PATNA: रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर पत्र लिखा हैं. पत्र में उन्होंने आरजेडी पर वंशवाद को लेकर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद के इस पत्र फर्स्ट बिहार की खबर पर मुहर लग गई है कि वह अपने बेटे को एमएलसी नहीं बनने देंगे. क्योंकि वह वंशवाद का खुद विरोध कर रहे हैं.
राजनीति में गिरावट
रघुवंश प्रसाद सिंह ने जो लालू को लेटर लिखा था उस दिन ही यह खत भी लिखा था. जो अब सामने आया है. रघुवंश प्रसाद ने लिखा है कि राजनीति का मतलब बुराई से लड़ना होता है जबकि धर्म का अच्छाई से काम करना है. वर्तमान में राजनीति में इतनी गिरावट आ गई है, जिससे लोकतंत्र पर ख़तरा है. महात्मा गांधी बाबू जयप्रकाश, डॉ. लोहिया, बाबा साहेब और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम और विचारधारा पर लाखों लोग लगे रहे, कठिनाईयां सहीं, लेकिन डगमग नहीं हुए, लेकिन अब समाजवाद की जगह सामंतवाद, जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद आ गया. यह सभी उतनी ही बुराईयां हैं, जिसके खिलाफ समाजवाद का जन्म हुआ था.
महापुरूषों की जगह एक ही परिवार का फोटो
रघुवंश प्रसाद सिंह ने आगे लिखा है कि अब इन पांचों महान पुरुष की जगह एक ही परिवार के पांच लोगों की फोटो छपने लगी है. पद हो जाने से धन कमाना और धन कमाकर ज्यादा लाभ का पद खोजना राजनीति की परिभाषा के अनुसार इन सभी बुराइयों से लड़ना है. राजद संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से ही पार्टी में संगठन और संघर्ष को मजबूत करने के लिए लिखा, लेकिन पढ़ने तक का कष्ट नहीं किया गया.