BEGUSARAI : बिहार में शराब तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है। उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ इस कदर हो गया है कि ये लोग पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराब तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कुचल कर मार डाला है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नावकोठी थानाध्यक्ष को यह जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है। इसके बाद इसकी जांच को लेकर रात्रि गस्ती गाड़ी को भेजा गया। इसी रात्रि गस्ती गाड़ी में दारोगा खमास चौधरी भी थे। जहां देर रात करीब 12:30 बजे का समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगा के खमास चौधरी रोड पर खुद खड़े थे और उनके साथ3 होम गार्ड जवान के थे। तभी ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और खामस चौधरी को टक्कर मार दी। जिससे वे नीचे गिर गए और पत्थर से सिर पर चोट लगने के कारण उनकी वही मौत हो गई।
जबकि, इस घटना में एक अन्य होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है। जिसको सदर अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद एस.डी.पी.ओ. बखरी, सीआई बखरी, एस.एच.ओ.नावकोठी के घटनास्थल पर भी पहुंच गए। उसके बाद एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी गई है और आल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस टीम आल्टो गाड़ी के मालिक से पूछताछ कर रही है।