1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jul 2020 05:47:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : वीआरएस लेने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी को सरकार ने बीपीएससी का सदस्य नियुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी का सदस्य बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए सरकार के पास आग्रह किया था जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई थी। इस बात की चर्चा पहले से थी कि शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी का सदस्य बनाया जा सकता है और अब उनकी तैनाती बीपीएससी में कर दी गई है।

लखीसराय के जिला अधिकारी रह चुके शोभेन्द्र कुमार चौधरी सेवानिवृत्ति के वक्त विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर तैनात थे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के 3 महीने पहले वीआरएस लिया है।