वोटिंग से पहले ट्रक से 8 करोड़ से अधिक कैश जब्त : फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने दबोचा

वोटिंग से पहले ट्रक से 8 करोड़ से अधिक कैश जब्त : फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने दबोचा

DESK : लोकसभा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है। आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम पूरे देश में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से आठ करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है। नोटो का यह पहाड़ देखकर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम के सदस्य भी दंग थे।


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान गरिकपांडु गांव में बने चेकपोस्ट से गुजर रहे पीसीसी पाइप लदे ट्रक को फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने रोका। जब टीम ने उसकी तलाशी ली तो पाइप के नीचे छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में कैश को देखकर टीम के सदस्यों के होश उड़ गए। ट्रक के भीतर 8.36 करोड़ रुपए कैश छुपाकर रखे गए थे।


इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने रुपयों को जब्त कर लिया है। चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में आगामी 13 मई को वोटिंग होनी है। वोटिंग से ठीक पहले इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।