पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
ARRAH: आरा कलेक्ट्रेट घाट पर एनटीपीसी द्वारा लगाए गए चार हाई मास्क लाइट का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने जो काम कर दिया वह न तो पहले किसी सांसद ने किया और ना ही बाद में ही कोई कर पाएगा। अबतक जिस विभाग की भी जिम्मेवारी दी गई उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया है। जो भी विभाग मिला डंडा मारकर सब ठीक किया। वहीं आरा शहर में सड़कों की बदहाली पर भड़के आरके सिंह ने यहां तक कह दिया कि आरा नगर निगम के मेयर और पार्षद चोर हैं, ऐसे लोगों को वोट देने से लोग बचें तभी विकास की गति तेज हो सकेगी।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से पिछले पांच से सात साल के बीच उन्होंने जो विकास किया है, इसके पहले किसी भी सांसद के द्वारा इतना विकास नहीं किया गया है। हमेशा सच्चे दिल और ईमानदारी से काम किया, किसी की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि जो काम दिया गया, उस काम को ऐसा डंडा मार कर कराये कि वो पहले कभी नहीं हुआ और ना ही होगा। गृह सचिव का कार्यभार दिया गया तो डंडा मार कर चलाये। रोड बनाने का कार्य भार दिया गया तो साढ़े तीन साल में देश भर में सबसे अच्छा रोड प्रणाली बना दिया और पीडब्लूडी की जितनी भी सड़कें हैं सबका चौड़ीकरण किया। हमारे समय में भ्रष्टाचार करने की किसी को कोई अनुमति नहीं थी। उस समय बहुत सारे अभियंता और ठेकेदार जेल चले गए।
उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग मिला तो देश के हर गांव और हर टोले में बिजली पहुंचाई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और दलालों और भ्रष्ट नेताओं से सख्त नफरत है। हालांकि आए दिन क्षेत्र में भी ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है लेकिन इन सब को हम जूते की नोक पर रखते है। वहीं आरा नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की बदहाली पर आरके सिंह जमकर बरसे। उन्होंने आरा नगर निगम के पार्षद और मेयर को चोर बताते हुए लोगों से कहा कि वे ऐसे लोगों को वोट कतई न दें। नगर निगम को भी हम डंडा मार कर ठीक करेंगे। जनता हमें वोट दे या न दे हमको कोई परवाह नहीं। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में आरा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाएगा।