बिहार में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से 11 लोगों की मौत

बिहार में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से 11 लोगों की मौत

PATNA : बिहार में एक बार फिर से आसमान से आफत बरसी है.  शनिवार  को बिजली गिरने से अबतक 11  लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से  भोजपुर के आरा में 6, सासाराम के 3, छपरा और बक्सर में एक-एक की जान गई है. वहीं 15 से अधिक लोग झुलस गए हैं. 

 छपरा में 5, बक्सर में 4, आरा में 3 और सीवान में 4 लोग झुलस गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे तो वहीं कुछ पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छुपे थे. जहां ये वज्रपात की चपेट में आ गए. मरने वालों के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग ने 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.  

बता दें कि पटना, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, छपरा, सीवान, सुपौल समेत कई जिलों  भारी बारिश हो रही है,   इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई.तेज बारिश के कारण पटना के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पटना सिटी, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णापुरी, श्रीकृष्णा नगर, पुनाईचक और शिवपुरी इलाकों में पानी भर गया.