DESK: दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बम की खबर मिलने के बाद एयरलाइंस के अधिकारी और सुरक्षाबल एक्शन में आए और फ्लाइट संख्या यूके-611 को देर रात श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। फ्लाइट में उस वक्त 177 यात्री और सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, विस्तारा की फ्लाइट ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान किसी शख्स ने कॉल कर विमान में बम होने की सूचना दी। धमकी भरे कॉल के बाद विमान कंपनी और एयरपोर्ट अथोरिटी एक्शन में आए और विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन में भेज दिया गया।
विस्तारा की फ्लाइट को सुनसान इलाके में ले जाया गया, जहां उसकी सघन जांच की गई। फर्जी कॉल के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर दो घंटे से अधिक समय के लिए उड़ानों को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान की सघन जांच की हालांकि किसी तरह को विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल धमकी कहां से आई, इसका पता लगाया जा रहा है।