DELHI: देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनियां गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मिलने पहुंचे हैं। दोनों नेताओं की मुलाकात सोनियां गांधी से हो रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने की ओर यह कदम है।
बीजेपी विरोधी गठबंधन को लेकर इन नेताओं के बीच बातचीत हुई। बता दें कि सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इनेलो की रैली में शामिल हुए थे। रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में दिवंगत चौधरी देवीलाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में नीतीश और तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था।
इनेलो की रैली के बाद आज देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनियां गांधी से मिलने उनके आवास पहुंच गये। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे। इन नेताओं के बीच विपक्षी एकता के मुद्दे पर बातचीत हुई।