विपक्षी दलों से लगातार हो रही बात, बोले सीएम नीतीश.. सभी लोग दिल्ली में एकसाथ बैठेंगे

विपक्षी दलों से लगातार हो रही बात, बोले सीएम नीतीश.. सभी लोग दिल्ली में एकसाथ बैठेंगे

PATNA : बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए वे लगातार विभिन्न दलों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जो कुछ तय होगा उसको देखते हुए सभी दलों के लोग दिल्ली में एकसाथ बैठेंगे। वहीं सोनिया गांधी से हुई उनकी मुलाकात पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाने पर सीएम ने सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा।


सीएम नीतीश ने कहा है कि लालू प्रसाद के साथ सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हुई है और उनसे सारी बातचीत हो गई है। सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी के चुनाव में व्यस्त हैं, उस चुनाव के बाद सभी चीजें तय कर ली जाएंगी। सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए वे लगातार विभिन्न दलों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आने वाले दिनों में जो कुछ तय होगा उसको देखते हुए सभी दलों के लोग दिल्ली में एकसाथ बैठेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता मत करिए, जो भी होना है वहां जाएंगे तो उसी समय बता देंगे।


वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी द्वारा सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात पर सवाल उठाने पर पर नीतीश ने कहा कि सुशील मोदी के बारे में हमसे मत पूछिए। सुशील मोदी अपने लिए कोशिश में लगे हैं कि कही कुछ मिल जाए। उनको तो रोज कुछ न कुछ बोलते रहना है। वे रोज बोलेंगे और कही कुछ मिल जाए तो यह अच्छी बात है, इसमें क्या बुराई है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी रोज कुछ बोलें उससे हमे खुशी मिलती है।