ब्लैक कैट कमांडो नहीं करेंगे VIP की सुरक्षा, NSG की बजाय अर्धसैनिक बल को मिलेगा जिम्मा

ब्लैक कैट कमांडो नहीं करेंगे VIP की सुरक्षा, NSG की बजाय अर्धसैनिक बल को मिलेगा जिम्मा

DELHI : देश में वीआईपी सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर से बड़ा फैसला लेने जा रही है। गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के बाद सरकार की नजर अब उन वीआईपी लोगों पर है जिनको एनएसजी कवर मिला हुआ है। खबरों के मुताबिक सरकार जल्द ही इन वीआईपी लोगों से हटाकर सुरक्षा का जिम्मा सैनिक बलों को दे देगी। 

देश में एक दर्जन से ज्यादा वीआईपी लोगों को एनएसजी कवर मिला हुआ है इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह यादव, फारूक अब्दुल्ला, प्रकाश सिंह बादल, मायावती, लालकृष्ण आडवाणी और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हैं। इन सभी की सुरक्षा से सैनिक बलों को सुरक्षा का जिम्मा दिया जा सकता है। 

सरकार के इस फैसले के बाद वीआईपी लोगों की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो नहीं दिखेंगे। सरकार ने पिछले दिनों ऐसे 5 अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपा है जिन्हें पहले एसपीजी कवर हासिल था। इनमें गांधी परिवार के तीन सदस्यों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसफ के कंधों पर है।