वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में अदृश्य रोशनी को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ते हैं गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह करते हैं काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत
09-Dec-2024 04:20 PM
By Tahsin Ali
SUPAUL: विकासशील इंसान पार्टी के साथ अपनी सियासी पारी की शुरूआत कर चुके पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा का सुपौल के छातापुर में भव्य स्वागत हुआ। वीआईपी में शामिल होने के बाद पहली बार छातापुर पहुंचे संजीव मिश्रा का सोमवार को छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थकों ने फूल मलाओं से जोरदार स्वागत किया।
वीआईपी पार्टी के नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ ने जगह-जगह पर स्वागत अभिनंदन किया. संजीव मिश्रा के पटना से सुपौल के छातापुर लौटने की खबर सुनकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्त्ताओ व पनोरमा ग्रुप के कर्मियो ने सुबह के 8:30 बजे से ही जदिया-भीमपुर मार्ग पर बाईक व गाड़ियों का काफिला के साथ जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया था.
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा का काफिला जैसे ही सुपौल से जदिया के रास्ते कोरियापट्टी हाई स्कूल के समीप पहुंचा की समर्थक ने जोरदार नारा लगाते हुए कोरियापट्टी में बने भूतपूर्व एमएलसी कामरेड नेता स्व. बलराम सिंह यादव जी के बने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया फिर जाकर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की वही से शुरूआत करते हुए भाया-घीवहा,डहरिया होते छातापुर मुख्यालय के ब्लाक चौक पहुंचा जहां संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया.
वही वीआईपी नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी पार्टी से जुड़कर सुखद अनुभूति हुई. साथ ही सभी छातापुर विधानसभा वासियों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा हैं, जिनसे हम काफी उत्साहित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं. आपसभी के द्वारा दिए गए इस प्यार आशीर्वाद से ही हमे समाज सेवा करने के दिशा में आत्मबल मिलता हैं ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा जिनसे की समाज के हर तबके के लोगो का मदद किया जा सके इसके लिए हम हमेशा तत्पर भी रहूंगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीआईपी पार्टी के युवा नेता उमेश सहनी, लालू साह, विकास कुमार, हर्ष ट्रेडर्स के ललन भगत, अमित मिश्रा, डा. अनुपम कुमार, हरी मिश्रा, सानू झा, राजकुमार झा, शेख तालिब, अजित ठाकुर, चन्द्रदेव पासवान, नीरज, श्यामसुन्दर पासवान, संतोष झा, बोआ झा, चंदन मिश्रा, अरूण झा, वीर महेन्द्र सिंह यादव, शुभम वर्मा, भव्यांश, हरेराम, चंदन यादव, रूपेश यादव, जनीफ खान, राजू खान, पप्पू खान, विनय मंडल, श्यामसुन्दर मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे।