बिक्रमगंज कोर्ट में पवन सिंह हाजिर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

बिक्रमगंज कोर्ट में पवन सिंह हाजिर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

ROHTAS: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आदर्श आचार संहिता के मामले में गुरुवार को बिक्रमगंज कोर्ट में हाजिर हुए। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अभिनेता पवन सिंह पर आचार संहिता का 6 अलग-अलग केस दर्ज कराया गया था।


बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के दौरान उनके प्रचार काफिले में निश्चित संख्या से अधिक वाहन होने के कारण उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला अलग-अलग थानों में मई महीने में दर्ज किया गया था। जिस मामले को लेकर समन भी जारी किया गया था। जिसमें 12 सितंबर तक उन्हें सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने की बात कही गई थी। इस मामले में पवन सिंह आज बिक्रमगंज कोर्ट में आज हाजिर हुए।