DESK: उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएसपी समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर फरार मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार की बक्सर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. बक्सर से लगने वाली उत्तर प्रदेश की बलिया और गाजीपुर की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. उधर बिहार-उत्तर प्रदेश बार्डर पर विकास दुबे और उसकी पत्नी के साथ साथ उसके गिरोह के 15 अपराधियों की तस्वीर लगा दी गयी है.
बक्सर में अलर्ट
गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कल ही विकास दुबे को चुनौती दी थी. बिहार के डीजीपी ने कहा है कि अगर विकास दुबे बिहार में घुसा तो उसे पता चल जायेगा कि बिहार पुलिस क्या है. डीजीपी के इस एलान के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के जिलों में खास चौकसी बरती जा रही है. बक्सर में पुलिस खास तौर पर सतर्क है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के कई बड़े मामलों के आरोपी बिहार में आकर छिपते रहे हैं. 2005 गाजीपुर में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद हत्यारे बक्सर में ही छिपे थे. चार साल पहले मायावती को अपशब्द बोलने में आरोपित दयाशंकर सिंह को पकडऩे के लिए यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. दयाशंकर सिंह बिहार के बक्सर में ही छिपे मिले थे. बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके जिले के सारे थानेदारों को उत्तर प्रदेश में हुई घटना की जानकारी है. लिहाजा सारे थानेदार सतर्क हैं.
बिहार बार्डर पर लगायी गयी तस्वीर, गाड़ियों की सघन चेकिंग
उधर, उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने यूपी-बिहार के बार्डर नौबतपुर समेत कई जगहों पर बुधवार को दुर्दांत अपराधी के साथ ही उसकी पत्नी व 15 साथियों की पोस्टर लगायी है. चंदौली पुलिस उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले सारे वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के गोपालगंज जिले में भी पुलिस अलर्ट पर है.