विकास दुबे को लेकर जा रहे STF की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

विकास दुबे को लेकर जा रहे STF की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

KANPUR : गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. विकास दुबे को लेकर जा रही यूपी एसटीएफ के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को पेशी के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ है. 

सड़क हादसे में विकास दुबे समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे के सिर में चोट लगी है. गाड़ी पलटने के बाद चारों तरफ से सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है. विकास को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था. उसकी पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस को देख चिल्लाया मैं हूं विकास दुबे

जब पुलिस ने उसको पकड़ा तो विकास दुबे ने चिल्लाया है कि मैं ही विकास दुबे हूं. वह बार-बार मध्य प्रदेश की पुलिस को बता रहा था कि मैं कोई आम अपराधी नहीं हूं. विकास को भी डर था कि कही पुलिस गोली न मार दे. इसलिए वह मीडिया के सामने खुद का परिचय दे रहा था. गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि  गैंगस्टर विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में पूजा करने के लिए गया हुआ था. इस दौरान ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है. विकास दुबे ने पूजा को लेकर बकायदा अपने नाम का पर्ची भी कटाया हुआ था. इस दौरान ही मंदिर के गार्ड ने विकास को पकड़ा. उसे बाद महाकाल पुलिस के हवाले उसको कर दिया गया. 

विकास के पास नहीं था कोई हथियार

बताया जा रहा है कि जिस समय विकास की गिरफ्तारी हुई उस समय उसके पास कोई सामान नहीं था. उसके पास कोई हथियार भी नहीं था. इसमें सबसे बड़ी लापरवाही यूपी पुलिस की सामने आई है. आखिर कैसे वह उज्जैन पहुंच पाया है. यूपी पुलिस क्या कर रही थी. बता दें कि विकास दुबे के बिकरू गांव पुलिस छापेमारी करने गई थी तो विकास ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे.