पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अमेरिकी बॉक्सर स्नाइडर को किया नॉक आउट, लगातार 11वीं फाइट जीते

1st Bihar Published by: 4 Updated Sun, 14 Jul 2019 08:20:49 AM IST

पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अमेरिकी बॉक्सर स्नाइडर को किया नॉक आउट, लगातार 11वीं फाइट जीते

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव हारने के बाद मुक्केबाज विजेंदर सिंह रिंग में वापस लौट गए हैं. 1 साल बाद रिंग में लौटते ही विजेंदर सिंह ने शानदार वापसी करते हुए नेवार्क में अमेरिका के माइक स्नाइडर को नॉक आउट किया. आपको बता दें डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. विजेंदर ने अपने प्रो-बॉक्सिंग करियर में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है, जिसमें 8 मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है. विजेंदर कह चुके हैं कि वह अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और उसे बेहतर करना चाहते हैं. वह अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करेंगे. मैच जीतने के बाद विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि गान अर्पित, प्राण अर्पित, रक्‍त का कण-कण समर्पित, चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ. https://twitter.com/boxervijender/status/1150210642147778560