'शकुंतला देवी' के रोल में नजर आएगी विद्या बालन , मेकर्स ने जारी किया पहला पोस्टर

'शकुंतला देवी' के रोल में नजर आएगी विद्या बालन , मेकर्स ने जारी किया पहला पोस्टर

MUMBAI: मिशन मंगल के धमाकेदार सफलता के बाद विद्या बालन अपनी अगली फिल्म 'शकुंतला देवी' लेकर आने के लिए बिलकुल तैयार है. विद्या बालन ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इस फिल्म में विद्या एक मैथ्स एक्सपर्ट की भूमिका निभाने जा रही है. विद्या की फिल्म 'शकुंतला देवी' की शूटिंग लन्दन में शुरू होने जा रही है. मेकर्स ने इस फिल्म से विद्या का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह शकुंतला देवी के किरदार में नजर आ रही हैं और वह इस लुक में परफेक्ट नजर आ रही हैं https://www.instagram.com/p/B2dlXxsnhKF/ इस फर्स्ट लुक में विद्या बालन साड़ी और शॉर्ट बॉब हेयर में नजर आ रही हैं.आपको बता दें, शकुंतला देवी ह्यूमन कंप्यूटर और मेंटल कैलकुलेटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. विद्या अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं.