विद्यालय रात्रि प्रहरी ने जेडीयू दफ्तर का किया घेराव, कहा- पांच हजार रुपये में कैसे चलेगा गुजारा, नीतीश कुमार निकाले समाधान

विद्यालय रात्रि प्रहरी ने जेडीयू दफ्तर का किया घेराव, कहा- पांच हजार रुपये में कैसे चलेगा गुजारा, नीतीश कुमार निकाले समाधान

PATNA: बीजेपी ने जहां सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घेरा तो वही बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मियों ने जेडीयू कार्यालय का घेराव किया। भारी संख्या में जेडीयू दफ्तर पहुंचे रात्रि प्रहरियों को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। इस दौरान रात्रि प्रहरी ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इनका कहना था कि समाधान यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी लेकिन आज तक समाधान नहीं निकाला गया। 


पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित जेडीयू पार्टी कार्यालय का घेराव करते हुए बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मियों ने कहा कि अपनी मांगे जेडीयू नेता के समक्ष रखने आए है ताकि वे हमारी मांगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाए। जब यह मामला विधानसभा में उठेगा तब ही हमें उचित न्याय मिल पाएगा। 


बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को रखने के लिए वे जेडीयू कार्यालय आएं है। उन्हें अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। रात्रि प्रहरी ने वेतन ऑनलाइन दिये जाने की मांग की है। कहा कि वे एक साल से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। रात में स्कूल की देखरेख के लिए उनकी नियुक्ति की गयी है। 


उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान कई रात्रि प्रहरी की हत्या भी कर दी गयी है। रात्रि प्रहरियों का इंश्योरेंश तक नहीं है। जब से ज्वाइन किये हैं 5 हजार रुपया ही मिल रहा है। एक तो इतनी महंगाई ऊपर से 5 हजारे वेतन में परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसलिए न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं। जेडीयू दफ्तर में नेता से मिलने आए हैं। मैं विद्यालय का रखवाला लिखा टोपी पहने रात्री प्रहरी आज जेडीयू दफ्तर अपनी मांग लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि समाधान यात्रा के दौरान भी उन्होंने अपनी मांगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखी थी लेकिन आज तक समाधान नहीं निकाला जा सका है।