विधायक अनंत सिंह के खिलाफ नया आरोप, बकमा में युवक के ऊपर फायरिंग मामले में केस दर्ज

विधायक अनंत सिंह के खिलाफ नया आरोप, बकमा में युवक के ऊपर फायरिंग मामले में केस दर्ज

PATNA : मोकामा से आरजेडी के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. अनंत सिंह के ऊपर यह आरोप लगा है कि उन्होंने एक युवक के पर गोलीबारी की साजिश रची. पुलिस ने विधायक समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह पूरा मामला बाढ़ के भदौर थाना इलाके के बकमा गांव में एक युवक के ऊपर फायरिंग से जुड़ा है. 2 दिन पहले बकमा गांव के एक युवक रघुनाथ के ऊपर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.


युवक को गांव में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी थी. उसे लगभग 16 गोलियां मारी गई. बाद में युवक को इलाज के लिए पटना लाया गया. इस दौरान उसका एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि इस बयान में कहीं भी विधायक का नाम नहीं था. लेकिन अब पुलिस में जो केस दर्ज किया है. उसमें विधायक अनंत सिंह के साथ-साथ 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिस युवक के ऊपर फायरिंग की गई, उसका बैकग्राउंड अपराधिक रहा है.



केस दर्ज होने के बाद विधायक अनंत सिंह जो इस वक्त बेऊर जेल में बंद हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबर के मुताबिक गोलीबारी में जख्मी कुख्यात रघुनाथ में जो बयान दिया है, उसमें अनंत सिंह पर गोलीबारी की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. इधर पुलिस ने केस दर्ज होते ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है. 


थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले में विधायक समेत 14 लोगों को नामजद और तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार की सुबह 10 बजे बकमा गांव में रघुनाथ के ऊपर फायरिंग हुई थी.