विधानसभा पोर्टिको में RJD विधायकों का प्रदर्शन, किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

विधानसभा पोर्टिको में RJD विधायकों का प्रदर्शन, किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया है. आरजेडी के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी करते नजर आए हैं. किसानों के समर्थन में आरजेडी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.


आरजेडी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि देश का अन्नदाता आज खतरे में है और नए कृषि कानूनों के जरिए केंद्र सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. ऐसे में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को जायज ठहराते हुए आरजेडी ने उसका समर्थन किया है. 


आरजेडी के विधायकों में ललित यादव, आलोक मेहता, भाई बिरेंद्र, शाहीन समेत कई विधायकों ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के दौरान रणविजय साहू, समीर महासेठ, भूदेव चौधरी, राहुल तिवारी भी पोर्टिको में नारेबाजी करते नजर आए हैं.