विधानसभा में आज पेश होंगे यह विधेयक, मेडिकल और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल भी आएगा

विधानसभा में आज पेश होंगे यह विधेयक, मेडिकल और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल भी आएगा

PATNA : मानसून सत्र के दूसरे दिन आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले सदन में प्रश्नोत्तरकाल लिए जाएंगे। इस दौरान विधायकों की तरफ से पूछे गए अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न पर सरकार की तरफ से जवाब आएगा। विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण सूचनाएं भी आएंगी, जिनपर सरकार का जवाब होगा। प्रश्नोत्तर काल के बाद शून्यकाल की कार्यवाही होगी। इसके बाद विधायक की जनक सिंह और संजीव चौरसिया समेत अन्य सदस्यों की तरफ से लाई गई ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा जबकि विधायक अजीत शर्मा समीर कुमार महासेठ समेत अन्य सदस्यों की दूसरी ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार जवाब देगी। 


विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शून्यकाल के बाद अपनी तरफ से प्रस्ताव रखेंगे। इसके अलावा सदन में आज कुल चार विधेयक भी सरकार की तरफ से चर्चा और स्वीकृति के लिए रखे जाएंगे। इनमें दो नए विधेयक जबकि दो संशोधन विधेयक होंगे। सरकार की तरफ से बिहार पंचायती राज्य संशोधन विधेयक 2021 पेश किया जाएगा। मंत्री सम्राट चौधरी सदन में स्वीकृति के लिए संशोधन विधेयक को रखेंगे। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार ने परामर्शी समिति का गठन किया था इसके लिए पंचायती राज एक्ट में बदलाव किया गया। यह संशोधन विधेयक उसी से जुड़ा हुआ है। दूसरा संशोधन विधेयक आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021 होगा। इस विधेयक के जरिए अब राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से अलग कर दिया जाएगा। 



राज्य सरकार आज सदन में जिन्होंने विधेयकों को पेश कर उसे स्वीकृत कराएगी उनमें बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक और बिहार खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2021 शामिल है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने यह फैसला किया था कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज आएंगे। सरकार की तरफ से इस नए मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए यह विधेयक सदन में लाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में पहली बार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इससे संबंधित विधेयक भी आज सदन में आएगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन इसे सदन में रखेंगे।