PATNA :बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष के तेवर गरम दिख रहे हैं. विपक्षी दल के विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम दलों के विधायकों ने आज नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
बिहार में बढ़ते अपराध एवं नीतीश मंत्रिण्डल के 18 से ज्यादा सदस्यों एवं विधायकों पर आपराधिक मामले होने को लेकर वामदल ने नीतीश कुमार से उनके इस्तीफे की मांग की है.वामदल के विधायकों का कहना है कि बिहार सरकार में 18 मंत्री के ऊपर अपराध के गंभीर आरोप लगे है. उनके साथ रहते बिहार में सुशासन कैसे कायम रह सकता है.बिहार में आये इन अपराध हो रहे है.जीरो टॉलरेंस की बात मुख्यमंत्री करते हैं,लेकिन अपने सहयोगियों पर गंभीर आरोप के बाद भी उन्हें मंत्रिण्डल में शामिल करा के क्या मैसेज दे रहे है.
बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन से ही वमदलों के सांसद लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इस सत्र में वाम दलों के विधायकों ने सरकार को मीडिया की स्वतंत्रता के मुद्दे के साथ ही साथ नए कृषि कानून वापस लेने को लेकर भी प्रदर्शन कर चुके हैं.