PATNA : विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मसले पर मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान करने वाले नेता प्रतिपक्ष तो आज सदन में नहीं पहुंचे लेकिन विपक्ष विधानसभा में जरूर पहुंच गया. 11 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायक उसमें शामिल हुए. आरजेडी विधायक ललित यादव ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से एक बार फिर या मांग की कि विधायकों की पिटाई पर सदन में चर्चा कराई जाए.
राज्य सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष को सदन में देखकर सत्ता पक्ष को अच्छा लग रहा है. विपक्ष के बिना लोकतंत्र में सरकार नहीं चलाई जा सकती. हम विपक्ष की भावना का कद्र करते हैं और जो भी विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे, वह सरकार को मंजूर होगा.
संसदीय कार्य मंत्री के इतना कहने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष की बात को गंभीरता से लेते हुए आज दोपहर 1 बजे कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाए जाने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रश्नोत्तर काल और शून्यकाल की कार्यवाही के बाद कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सभी नेताओं के साथ इस बात पर चर्चा होगी कि विधायकों की पिटाई के मसले पर सदन में आगे क्या कुछ किया जा सकता है.