PATNA : बुधवार को बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी. मंत्री मदन सैहनी और लेफ्ट के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद सदन में लगातार हंगामा होता रहा, आज एक बार फिर बिहार विधान सभा की बैठक के शुरू होने के पहले लेफ्ट का प्रदर्शन नजर आया है.
वाम दलों के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन के बाहर हंगामा किया है. प्रदर्शन कर रहे विधायक लगातार मंत्री मदन सहनी से सदन में माफी मांगने की मांग कर रहे हैं.
उधर खबर यह भी है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में माले के विधायक दल के नेता और सत्ता पक्ष के नेता शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की कोशिश है कि किसी तरह सदन में आज की कार्यवाही चल सके.
आपको बता दें कि 11 बजे से प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरु होनी है. कई ध्यानाकर्षण सूचना के ऊपर सरकार का सदन में जवाब होना है और बजट पर बहस के बाद आज ही सरकार का उत्तर विधानसभा में आना है.