विधानसभा में गलत जवाब पर RJD का हंगामा, सरकार पर गुमराह करने का आरोप

विधानसभा में गलत जवाब पर RJD का हंगामा, सरकार पर गुमराह करने का आरोप

PATNA : बिहार विधानसभा में प्रश्न उत्तर काल के दौरान राज्य सरकार की तरफ से दिए गए जवाब को आरजेडी के विधायक ललित यादव ने गलत बताया. आरजेडी विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ा सवाल पूछा था जिसके जवाब में सरकार की तरफ से मंत्री जयंत राज्य ने सदन में जो जानकारी दी उससे ललित यादव सहमत नहीं दिखे.

यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से दिया गया जवाब गलत है. अधिकारियों ने गलत जवाब बनाकर सरकार के मंत्री को दिया और यही बात अब सदन में कही जा रही है. ललित यादव ने कहा कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष एक कमेटी बनाकर जांच करा लें. ललित यादव बार-बार सरकार के ऊपर आरोप लगाते रहे कि सदन को गलत जवाब से गुमराह किया जा रहा है. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मंत्री जयंत राज के बचाव में मंत्री श्रवण कुमार उतर आए. इसके बाद आरजेडी की तरफ से अवध बिहारी चौधरी और बीजेपी की तरफ से नंदकिशोर यादव ने भी सदन में अपनी बात रखी. काफी देर तक के विधानसभा में गलत और सही जवाब के मुद्दे पर हंगामा होता रहा.

ललित यादव लगातार मांग करते रहे कि सरकार की तरफ से गलत जवाब उपलब्ध कराने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.