PATNA : बिहार में बाढ़ आपदा को देखते हुए विधानसभा में विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है। बाढ़ राहत और बचाव के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग रखी है। आरजेडी की तरफ से विधानसभा में विशेष चर्चा के लिए कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=T3xQjv0QBC4
आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह बाढ़ पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए स्थाई नीति के तहत काम नहीं कर रही है। उधर भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन पोर्टिको में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=0jxShHVSaNw&feature=youtu.be
सत्ता पक्ष बाढ़ को लेकर विपक्ष की गहरी बंदी पर पलटवार कर रहा है सत्तापक्ष के विधायकों का कहना है कि नेपाल से एकाएक आए पानी की वजह से उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात बेकाबू हुए हैं। सरकार लगातार बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने मे लगी हुई है।
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट