विधानसभा में आज : विनियोग विधेयक होगा पेश, नगर विकास आवास विभाग के बजट पर होगी चर्चा

विधानसभा में आज : विनियोग विधेयक होगा पेश, नगर विकास आवास विभाग के बजट पर होगी चर्चा

PATNA : बिहार विधानसभा में आज सरकार की तरफ से बिहार विनियोग विधेयक 2021 पेश किया जाएगा. सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल के साथ शुरू होगी. सबसे पहले अल्प सूचित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा और उसके बाद तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे.

सदन में आज शून्यकाल की कार्यवाही के बाद विधानसभा सदस्य नीतीश मिश्रा समेत अन्य सदस्यों की तरफ से  विभाग से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सरकार का जवाब होगा. इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े ध्यानाकर्षण पर भी सरकार का जवाब सदन में आएगा. शिक्षा विभाग से जुड़ा ध्यानाकर्षण भाई वीरेंद्र, आलोक मेहता समेत सात सदस्यों की तरफ से दिया गया है.


भोजन अवकाश के बाद सरकार की तरफ से नगर विकास एवं आवास विभाग के बजट अनुदान मांग पर चर्चा होगी. इस चर्चा के दौरान विपक्ष की तरफ से कटौती प्रस्ताव दिया जाएगा. वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री तार किशोर प्रसाद बिहार विनियोग विधेयक 2021 को सदन के पटल पर रखेंगे सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आज विधानसभा में विपक्ष किस मुद्दे पर सरकार को घेरेगा.