विधानसभा में आज : 11 बजे से प्रश्नोत्तरकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार देगी जवाब

विधानसभा में आज : 11 बजे से प्रश्नोत्तरकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार देगी जवाब

PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार की सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही होगी. विधानसभा में अब ऑनलाइन तरीके से सदस्यों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है. लिहाजा प्रश्नोत्तर काल के दौरान अल्प सूचित और तारांकित प्रश्नों से जुड़े पूरक प्रश्न ही सदस्य सदन में पूछेंगे. प्रश्नोत्तर काल के बाद शून्यकाल की कार्यवाही होगी और उसके बाद ध्यानाकर्षण सूचना है ली जाएंगी.

सुधाकर सिंह, विणा सिंह समेत अन्य सदस्यों की तरफ से सहकारिता विभाग से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का जवाब होगा. इसके अलावा बीजेपी विधायक संजय सरावगी, विनोद नारायण झा समेत अन्य विधायकों की तरफ से शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी सूचना पर भी सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया जाएगा. अन्य विधाई कार्यों में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री की तरफ से भारत के संविधान के अनुच्छेद 323 2 के तहत बिहार लोक सेवा आयोग के वर्क 2018 -19 के वार्षिक प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखा जाएगा. खान एवं भूतत्व विभाग के प्रभारी मंत्री विनियम एवं विकास अधिनियम के तहत संशोधन नियमावली 2020 की प्रति को सदन में रखेंगे इसके अलावा विधानसभा की अन्य समितियों का प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा.

भोजन आकाश के बाद दोपहर 2 बजे से राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी रहेगा. इसके बाद अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार का जवाब भी आज सदन में होगा. माना जा रहा है कि कई मुद्दों को लेकर आज एक बार फिर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के तेवर गरम नजर आएंगे.