PATNA: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन से शुरू हुआ विपक्षी सदस्यों का हंगामा आज पांचवें दिन भी जारी रहा। हत्या के आरोपी मंत्री पर कार्रवाई करने का मामला हो या तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का मुद्दा, सदन में विपक्ष के रवैये पर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने गहरी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को सदन में हंगामे के बाद स्पीकर ने कड़े लहजे में बीजेपी के विधायकों का चेतावनी दे दी। स्पीकर ने कहा कि बीजेपी के विधायक अपने आचरण को सुधारें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
दरअसल, बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में बीजेपी विधायक सरकार को घेरने के लिए मजबूती से अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। 10 लाख नौकरी का मामला, अपराध, मंत्रियों के विवादित बोल और तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे हमले समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। विधानमंडल के दोनों ही सदनों में अबतक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। सदन में विपक्ष को रवैये को लेकर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कड़ी नाराजगी जताई है।
सदन में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सदन शुरू होने के दूसरे दिन से ही विपक्ष के द्वारा आसान पर अंगुली दिखाया जा रहा है। बीजेपी के सदस्य सदन में न सिर्फ टेबल को पीटते हैं बल्कि सदन में अशोभनीय आचरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा, जनक सिंह, लखेद्र पासवान का आचरण निंदनीय हैं। अगर इसी तरह के आचरण विरोधी पक्ष का रहेगा तो संसदीय कार्य मंत्री से राय लेकर उन्हें सदन से निष्कासित कर दिया जाएगा। स्पीकर द्वारा कार्रवाई की बात कहने के बाद बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई है।