PATNA : बिहार में भी गणतंत्र दिवस की धूम है. बिहार विधानपरिषद में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने परिषद प्रांगण में सुबह आठ बजे झंडा फहराया. इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.
साथ ही साथ इस मौके पर विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा परेड की गई जिसमें राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई. विधानपरिषद के कई स्टाफ और विधायक भी शामिल हुए हैं. कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. जिसके कारण कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम थी.
इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह हम लोग के लिए ख़ुशी की बात है. बिहार के कई लोग को पद्म अवार्ड मिला है इससे हम सभी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. बिहार वासी महसूस कर रह हैं कि कितना विकास हुआ. आज के सुअवसर पर बिहार के सभी वासियों को मैं शुभकामना और बधाई देता हूं
बता दें कि राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. कार्यालयों, स्कूलों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टियों सहित शहर में विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन हो रहा है.
9 बजे गांधी मैदान में राज्यपाल झंडोतोलन करेंगे. गांधी मैदान पूरी तरह सज धजकर तैयार हो गया है. आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप, डीएपी, होमगार्ड और एनसीसी का परेड होगा.