PATNA : स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने विधान सभा सचिवालय के कर्मियों को अपने कार्यशैली में बदलाव करने का आदेश दिया है. विधान सभा सचिवालय के कर्मियों के साथ हुई बैठक के दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अब कार्यालय में मटरगश्ती नहीं चलने वाली है. विधानसभा के कर्मियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा और अगर वह गप्पबाजी करते पाए गए तो उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
इतना ही नहीं बिहार सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा है कि सचिवालय के लिए ड्रेस कोड है और जींस टीशर्ट में आने वाले कर्मियों के ऊपर भी सख्ती की जाएगी. विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अगर कोई कर्मी अपने स्थान पर नहीं पाया जाता है तो ऐसे में उसके ऊपर संबंधित अधिकारी कार्यवाही करेंगे.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि चाहे चतुर्थवर्गीय कर्मी हो या फिर सुरक्षाकर्मी सभी को अपने ड्रेस में ही विधान सभा सचिवालय आने की अनुमति दी जाएगी. विधानसभा के कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सदन की एक गरिमा है और यहां काम करने वाले कर्मियों को यह बात समझ लेनी चाहिए. उन्होंने अभी कहां है कि समय समय पर वह सचिवालय का औचक निरीक्षण करेंगे और इस दौरान जहां कहीं भी खामियां होगी उस पर एक्शन लिया जाएगा. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार विधान सभा बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. मुझे और हमारे माननीय विधायकों को सेवा का का मौका है. आप सब भाग्यशाली हैं कि इस लोकतांत्रिक मंदिर के महत्वपूर्ण भाग हैं. अनुशासनहीन आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.