PATNA : बिहार में एनपीआर को लेकर विधानसभा में अप्रत्याशित तौर पर विशेष चर्चा शुरू हो गई है विधानसभा में आज सरकार का वार्षिक बजट पेश होना है लेकिन उसके ठीक पहले विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विशेष चर्चा कराई जा रही है. एनपीआर के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिन बिंदुओं को उठाया उसके बाद सत्ता पक्ष भी इस मामले पर बहस को तैयार हो गया है. एनपीआर के मुद्दे पर सरकार सदन में अपना रुख स्पष्ट करना चाहती है ले आज इस वक्त विधानसभा में इस पर चर्चा चल रही है.