बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे नीतीश का हुआ स्वागत, स्पीकर विजय कुमार चौधरी से हुई मुलाकात

बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे नीतीश का हुआ स्वागत, स्पीकर विजय कुमार चौधरी से हुई मुलाकात

PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के विधानसभा पहुंचने पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री श्याम रजक, विधायक ललन पासवान, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अशोक सिंह सहित अन्य नेताओं ने सदन पोर्टिको में स्वागत किया है। 

विधानसभा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय कुमार चौधरी से औपचारिक मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने बुके देकर सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी है।  इस मौके पर उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे। 

थोड़ी देर में राज्यपाल फागू चौहान के विधानमंडल पहुंचने के बाद सत्र की विधिवत शुरुआत होगी। राज्यपाल को सबसे पहले विधानमंडल परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद वह संयुक्त सदन में अपना अभिभाषण करेंगे। वही, तेजस्वी यादव भी विधानसभा पहुंचे तो उनका स्वागत आरजेडी के विधायकों ने किया.